*अब मत खोलना मेरी*
*जिंदगी की पुरानी किताबों को...*
*जो था वो मैं रहा नहीं*
*जो हूँ वो किसी को पता नहीं...!!*
टूटे तो बहुत चुभते हैं
क्या काँच, क्या ख्वाब, क्या रिश्ते...
देखा है मैंने इस ज़माने में
बहुत जल्दी थक जाते है लोग
रिश्ते निभाने में...!!!
परेशान दिल को और भी , परेशान ना कर
अगर इश्क है तो इश्क कर , #एहसान ना कर..
*❣❣जो #दिल के #आईने में हो , वही है #प्यार के# क़ाबिल*
#*वरना #दीवार के क़ाबिल तो हर #तस्वीर होती है🌹*
जिस्म सौप देने से अगर मोहब्बत बढ़ती,
तो सबसे ज्यादा आशिक किसी वेश्या के होते।
पसीना उम्र भर का.. उसकी गोद में सुख जायेगा...!!
हमसफ़र क्या है.. ये तो बुढ़ापे में समझ आयेगा...!!
तुमको गले लगा लू मैं,इतनी सी ईजाजत दे दो मुझे..!!
:
तुम्हें अपने दिल की धङकने,सुनाने की हसरत हैं मेरी..!!
साँवरे...
क्यूँ हम तेरे ख्यालों में
खो जाते हैं....
एक पल की दूरी में
रो जाते हैं......
कोई हमें इतना तो बता दो
हम ही ऐसे हैं......
या तुमसे प्यार करने के बाद
सब ऐसे हो जाते हैं.....
!! इतना प्यारा है - वो चेहरा के नज़र पड़ते ही !!
!! लोग हाथों की लकीरों की तरफ देखते हैं !!